फर्रुखाबाद में नव वर्ष के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगाई गई हैं। ये पार्टियां उन स्थानों पर निगरानी करेंगी जहां युवक-युवतियां एकत्र होते हैं। ऐसे संवेदनशील स्थानों पर 112 के वाहन भी विशेष रूप से तैनात किए जाएंगे। जिले के कई स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है ताकि नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके। शहर के प्रमुख चौराहा और तिराहा पर भी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
https://ift.tt/rYPGtvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply