भागलपुर में शीतलहर के बीच नए साल का आगाज होगा। बुधवार सुबह सड़कों पर कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, शहर का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। ठंड की वजह से सुबह-सुबह टहलने वाले लोग सीमित संख्या में ही बाहर निकले, वहीं दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। 10 बजे तक कनकनी बनी रही, जिससे बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम नजर आई। हालांकि नए साल के जश्न को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा, लेकिन ठंड के कारण लोग खुले स्थानों पर रुकने से बचते दिखे। ‘अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं’ मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ठंड में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है। ठंडी पछुआ हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट जारी रह सकती है। इसके साथ ही सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, एयर क्वालिटी को लेकर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भागलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मध्यम से खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस की परेशानी, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी समस्याओं का खतरा बना हुआ है। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को सुबह और देर रात बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। नए साल की शुरुआत में ठंड और बढ़ते AQI का असर धार्मिक स्थलों, पार्कों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी देखने को मिला। इधर जिला प्रशासन के तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया सदर एसडीएम विकास कुमार एडमिनिस्ट्रेशन टीम के साथ स्टेशन चौक पर रिक्शा चालकों के बीच कंबल वितरण किया।
https://ift.tt/MFcgPsQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply