नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिहारशरीफ शहर के प्रमुख पर्यटन और मनोरंजन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात प्रबंधन योजना तैयार की है। 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को अनुग्रह पार्क, सुभाष पार्क और हिरण्य पर्वत (बड़ी पहाड़ी) पर पर्यटकों की अपेक्षित भारी आवाजाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है। 1 जनवरी 2026 को प्रातः काल से मध्यरात्रि तक ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे बड़े व्यवसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय यातायात भीड़ को कम करने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लिया गया है। हॉस्पिटल चौराहा से मामू भगिना तक के मार्ग पर आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार मामू भगिना से बड़ी पहाड़ी होते हुए हॉस्पिटल चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मोगलकुंआ (सिंगार हाट) से मामू भगिना, बाजार समिति से मामू भगिना आने वाले मार्ग और भराव से गांधी मैदान, अनुग्रह पार्क, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुल तक के रूट पर भी किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था यातायात में बाधा से बचने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। मामू-भगिना की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन पहाड़तल्ली होते हुए सिंगारहाट, मोगलकुआं से रांची रोड की ओर जा सकेंगे। वहीं, हॉस्पिटल चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों को एतवारी बाजार, सोहसराय के रास्ते 17 नंबर नेशनल हाईवे की ओर मोड़ दिया जाएगा। पार्किंग और ड्रॉप प्वाइंट वाहन पार्किंग के लिए हॉस्पिटल चौक के पास श्रम कल्याण मैदान (P1) और सोगरा कॉलेज (P2) को चिह्नित किया गया है। ड्रॉप गेट की व्यवस्था मामू भगिना पहाड़तल्ली, ब्लॉक मोड़ के पास और मामू-भगिना से बाजार समिति जाने वाले प्रवेश मार्ग पर की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का सहयोग दें, ताकि नववर्ष का उत्सव सुचारू और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।
https://ift.tt/1C5iOcg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply