देवरिया में छठ महापर्व की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रमुख घाटों और पोखरों को श्रद्धालुओं के लिए सजाया गया है। रविवार को बाजारों और घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे खरीदारी तेज हुई। हनुमान मंदिर न्यू कॉलोनी, परमार्थी पोखरा, कसया रोड स्थित लक्ष्मी राम पोखरा, सिंधी मिल स्थित सोमनाथ मंदिर पोखरा और देवरिया खास स्थित हाथी कुंड जैसे प्रमुख घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों से सजाया गया है। तालाबों के किनारे सुरक्षा के लिए रस्सियों से घेराबंदी की गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से घाट पर उतर सकें और किसी दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन और मंदिर समितियों ने सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए हैं। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु घाटों और बाजारों की ओर निकल पड़े थे। लोगों ने सेव, केला, अनानास, नारियल, गन्ना, सूप, दउरी और कोसा सहित पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की।बाजारों में अत्यधिक भीड़ के कारण कई स्थानों पर सड़क पर जाम लग गया, जिससे श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को आवागमन में कठिनाई हुई। दुकानदारों ने पर्व को देखते हुए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया था। कई दुकानों को पटरी तक फैलाया गया, रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गईं और उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए छोटे पंडाल और छायादार हिस्से भी बनाए थे। शहर के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस लगातार घाटों और बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने भीड़ और जाम को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ महापर्व की तैयारियां व्यवस्थित रही हैं। प्रशासन और मंदिर समितियों की सजगता ने इस पर्व को सुरक्षित और सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
https://ift.tt/nBKIUxt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply