बुलंदशहर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के पहले चरण का आज अंतिम दिन है। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन बकायेदार उपभोक्ताओं ने आज तक इस योजना में पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें सरचार्ज में मिलने वाली 100 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिले में बिजली विभाग के तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। इन बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से विभाग ने यह एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी। इसके पहले चरण में सरचार्ज पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में जिले के लगभग 20 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है और अपने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण किया है। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि योजना का दूसरा चरण 1 जनवरी से शुरू होगा। इस चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में केवल 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आज अंतिम दिन का लाभ उठाकर जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं और 100 प्रतिशत सरचार्ज छूट का फायदा उठाएं। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि समय सीमा समाप्त होने के बाद पहले चरण का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके बाद निर्धारित नियमों के अनुसार ही बकाया वसूली की कार्रवाई की जाएगी। आंकड़ों के अनुसार, जिले के विभिन्न खंडों में कुल 1,05,378 बकायेदार उपभोक्ता हैं, जिन पर 174.29 करोड़ रुपए का बकाया है। इनमें से 9,992 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है, जिससे 13.36 करोड़ रुपए के बिल जमा हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, खुर्जा खंड में सर्वाधिक 26,103 बकायेदार थे, जबकि शहरी खंड में सबसे कम 2,127 बकायेदार दर्ज किए गए।
https://ift.tt/ThkzwON
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply