नववर्ष की पूर्व संध्या पर नालंदा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त रूप से समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए जिलेभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है। नववर्ष के अवसर पर राजगीर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों, पहाड़ी इलाकों और धार्मिक स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों और यातायात प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है। पहाड़ी क्षेत्रों, झील और तालाब वाले इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। यातायात नियमों में सख्ती यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने और तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती और डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने रात्रि गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मनचलों और उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है। मद्य निषेध विभाग को पर्यटन स्थलों पर शराब और ड्रग्स के सेवन पर सतत निगरानी रखने को कहा गया है। आपातकालीन सेवाएं तैयार जिले भर के सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। एंबुलेंस और अग्निशमन दस्ते पूरी तरह सक्रिय रहेंगे। विद्युत विभाग को बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से सहयोग की अपील जिलाधिकारी ने नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने, यातायात नियमों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को देने की अपील की है। पिकनिक मनाने वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाएगी और लोगों के सुरक्षित घर लौटने तक निगरानी जारी रहेगी। रात्रि में स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील रखा जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नववर्ष के अवसर पर शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुचारू आयोजन करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
https://ift.tt/sv9aUmu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply