भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को रूदौली क्षेत्र में “एक शाम अटल के नाम” भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अटल आवासीय विद्यालय, अमराईगांव, रूदौली में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चला। इस कवि सम्मेलन में विभिन्न कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं के माध्यम से अटल जी के विचारों, उनके काव्य, राष्ट्रभक्ति और मानवीय संवेदनाओं को प्रस्तुत किया। राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने सभी आमंत्रित कवियों को पुष्पमालाएं और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने ऐसे आयोजनों का उद्देश्य अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाना बताया, ताकि नई पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा ले सके। विधायक ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीबों को आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये अटल जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन योजनाओं को अभियान के रूप में लागू कर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। विधायक यादव ने यह भी कहा कि अटल जी ने किसानों, मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण की जो आधारशिला रखी थी, वही आज भाजपा सरकार की नीतियों में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। उन्होंने जोर दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के विचारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। कवि सम्मेलन में प्रस्तुत रचनाओं ने अटल जी के आदर्शों और राष्ट्रभक्ति को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का समापन अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।
https://ift.tt/IJNjRxO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply