संभल में नववर्ष 2026 के आगमन से पूर्व एकादशी पर खाटू नरेश श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित किया गया। श्री श्याम सेवा समिति के नेतृत्व में यह आयोजन संभल कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय स्थित प्राचीन श्रीकृष्णेश्वर नाथ सूर्यकुंड मंदिर में हुआ। इस दौरान ज्योत में आहुति देकर वर्ष 2026 में सनातनियों की रक्षा के लिए बाबा श्याम से प्रार्थना की गई। संकीर्तन का शुभारंभ संभल निवासी भजन गायक अग्रवाल बंधुओं ने महामंत्र ‘ॐ श्री श्याम देवाय: नमः’ के जप से किया। बाबा के दरबार को दिल्ली और कोलकाता के फूलों से सजाया गया था। हालांकि, शीतलहर के प्रकोप के कारण संकीर्तन में श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। कार्यक्रम का समापन रात्रि 12:30 बजे बाबा श्याम की आरती के साथ हुआ। संकीर्तन के दौरान भजन गायक शशांक अग्रवाल ने ‘बाबा तेरी याद आती है बड़ी आती है बड़ी सताती है, दर्शन दे दो ना….’ और ‘बसलो वृंदावन में बांके बिहारी….’ जैसे कई भजनों की अमृतवर्षा की। अतुल अग्रवाल ने भी ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो है….’ और ‘कब आयेगा मेरा सांवरियां….’ जैसे भक्तिपूर्ण भजनों से समां बांधा। अध्यक्ष अनुज गर्ग ने कहा कि संभल एक कल्कि नगरी है और ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन और सरकार भी संभल को एक धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करना चाहती है। गर्ग ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे आयोजनों से धार्मिकता के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी और संभल धार्मिक नगरी के रूप में विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। विशाल रुहेला ने कहा कि हर एकादशी पर सूर्यकुंड मंदिर में बाबा श्याम का संकीर्तन करते हैं, आज भी हो रहा है।हर्ष गुप्ता ने कहा कि 25 सालों से बाबा श्याम का संकीर्तन हर एकादशी पर किया जा रहा है। ठंड बहुत ज्यादा है उसके बाद भी संकीर्तन में श्रद्धालु आए, बाबा श्याम का अमृत बरस रहा है। संकीर्तन में मुख्य रूप से विशेष गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, विजय चंद्रा, विनीत रुहेला, प्रशांत रुहेला, नवनीत कुमार, कमल गुप्ता, सागर चंद्रा, अभिनीत माथुर, प्रतीक सक्सेना, ललित ठाकुर, पं. शोभित शास्त्री, सोनिया, मुन्नी देवी, कोमल, प्रिया, सरोज सहित कई अन्य श्रद्धालु और बच्चे उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OQfLKHP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply