उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टाफ कार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचेंगे। भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री पार्टी की कोर कमेटी,पार्टी पदाधिकारियों, और जनप्रतिनिधियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे । इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे, जहां वे सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लंबित परियोजनाओं और विकास कार्यों में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उप मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश देंगे। समीक्षा बैठक के उपरांत वे मीडिया से भी संवाद कर सकते हैं। प्रशासनिक कार्यक्रमों के बाद उप मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन रोड स्थित वात्सल्य ग्राम संविद् गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। यहां वे विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी अवसर पर पद्मभूषण से सम्मानित पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के पावन जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भी वे सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर उप मुख्यमंत्री के विचार व्यक्त करने की संभावना है। डिप्टी सीएम का प्रस्तावित टाइम टेबल 11:30 बजे – हेलीपैड पुलिस लाइन, मथुरा आगमन 11:40 बजे – भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर कोर कमेटी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक 12:30 बजे – कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तदोपरांत – प्रेस वार्ता एवं विकास परियोजनाओं पर चर्चा 2:15 बजे – वात्सल्य ग्राम स्थित संविद् गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम में सहभाग 3:00 बजे – कार्यक्रम उपरांत प्रस्थान डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज बनी हुई है।
https://ift.tt/oBZ9Cgr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply