उन्नाव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र के निर्देश पर दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही, लगभग 300 किलोग्राम लहन महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल (क्षेत्र-2 हसनगंज) और निशांत सिंह (क्षेत्र-4 पुरवा) के नेतृत्व में की गई। टीमों ने थाना अजगैन के ग्राम लुधौरा मजरा कुसुंभी और थाना असोहा के ग्राम सोहो, रामपुर में छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कुल 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले करीब 300 किलोग्राम लहन महुआ को भी मौके पर नष्ट किया गया, ताकि इसका दोबारा उपयोग न हो सके। इस संबंध में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। ग्राम कुसुंभी, थाना अजगैन निवासी शिवपयारी पत्नी स्व. श्रीपाल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त, राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील पुरवा और हसनगंज क्षेत्रों में देशी शराब और कंपोजिट दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक, लाइसेंस, रेट लिस्ट, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक मानकों की जांच की गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, चेतावनी दी कि उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी घातक साबित होती है। इसी को देखते हुए जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले, तो तत्काल संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें।
https://ift.tt/VRqb824
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply