पूर्वोत्तर रेलवे की नई रेल समय-सारणी 1 जनवरी से लागू हो रही है, जिससे बस्ती सहित पूरे पूर्वांचल की रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। इस नई व्यवस्था में वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत, ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी, मार्ग विस्तार और नए ठहराव शामिल हैं, जिसका विशेष लाभ बस्ती जिले को मिलेगा। नई समय-सारणी में तीन जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और सात जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में गोरखपुर–पाटलिपुत्र, बनारस–खजुराहो और गोमती नगर–सहारनपुर मार्ग शामिल हैं, जो यात्रियों को आधुनिक और तेज यात्रा का अनुभव देंगे। वहीं, छपरा–आनंद विहार, दरभंगा–गोमती नगर, मालदा टाउन–गोमती नगर, सहरसा–छैहरटा और दरभंगा–अजमेर अमृत भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएंगी। बस्ती के रेल यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर यह है कि मुजफ्फरपुर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को अब बस्ती स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह ठहराव बस्ती को सीधे राजधानी दिल्ली से जोड़ने में सहायक होगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के मार्ग बढ़ाए गए हैं। इनमें कासगंज–काशीपुर सवारी गाड़ी का रामनगर तक, गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक और सूरत–छपरा एक्सप्रेस का थावे तक विस्तार शामिल है। इसके अतिरिक्त, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के टर्मिनल भी बदले गए हैं, जिससे रेल संचालन और अधिक व्यवस्थित होगा। नई समय-सारणी के तहत ट्रेनों की गति में भी वृद्धि की गई है, जिससे यात्रा समय में उल्लेखनीय बचत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे की 62 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से कुल 653 मिनट तथा 55 सवारी ट्रेनों की गति बढ़ने से 712 मिनट की बचत होने का अनुमान है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह नई समय-सारणी यात्रियों को तेज, सुरक्षित और बेहतर रेल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://ift.tt/yoKMiqu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply