प्रतापगढ़ में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:एक दरोगा निलंबित, 9 उप निरीक्षकों के तबादले; युवती की शिकायत पर कार्रवाई

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अनुशासनहीनता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोहंडौर में तैनात उप निरीक्षक सुजीत कुमार यादव को एक युवती की शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने जिले की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए 9 उप निरीक्षकों का तबादला भी किया है। युवती की शिकायत की प्रारंभिक जांच सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। चार दिन पहले कार्यभार संभालने वाले एसपी भूकर ने अपराध नियंत्रण के लिए विभागीय स्तर पर कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तबादला आदेश के तहत निरीक्षक राकेश कुमार चौरसिया को पुलिस लाइन से आईजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया गया है। विनय वर्मा को थाना संग्रामगढ़ से अन्तू थाने की आरटीओ चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजनाथ यादव को रानीगंज से फतनपुर थाने की रामापुर चौकी, प्रभात कुमार को मानधाता से पट्टी थाने की सदहा/दुकरा चौकी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह अन्य उप निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर