DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग का फाइनल संपन्न:महिला वर्ग में माखन भोग, पुरुष वर्ग में अयोध्या बनी विजेता

गोरखपुर में गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग (GSPL) सत्र–7 का फाइनल मुकाबला जुबली इंटर कॉलेज मैदान में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में रोमांचक मुकाबले, खिलाड़ियों का जोश और तालियों की गूंज ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता मौजूद रहे। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ अनुशासन, टीम वर्क और चरित्र निर्माण का मजबूत माध्यम हैं। महिला वर्ग में माखन भोग, सूरजकुंड का दबदबा महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में माखन भोग, सूरजकुंड की टीम ने बेहतरीन तालमेल और संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण सागा को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन निर्णायक पलों में माखन भोग की टीम ने बढ़त बनाकर दर्शकों की तालियों के बीच जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग के फाइनल में अयोध्या की शानदार जीत पुरुष वर्ग के फाइनल में गोरखपुर और अयोध्या की टीमों के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा। दोनों टीमों ने पूरे दमखम के साथ मुकाबला किया, लेकिन अयोध्या की टीम ने बेहतर रणनीति और संयम के साथ खेलते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। आयोजन की सफलता में देवा केसवानी की निर्णायक भूमिका इस पूरे आयोजन की सफलता के पीछे सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी की भूमिका अहम रही। आयोजन की योजना से लेकर संचालन और समापन तक उनकी सक्रिय भागीदारी, समन्वय और नेतृत्व साफ तौर पर नजर आया। खिलाड़ियों के अनुशासन, मैदान की व्यवस्थाएं और आयोजन समिति के बेहतर तालमेल के चलते GSPL सत्र–7 को सफल और सुव्यवस्थित आयोजन के रूप में पहचान मिली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह फाइनल मुकाबले के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया। संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का उत्साह बनाए रखा और पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों, आयोजकों और सहयोगकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। आयोजकों का कहना है कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग सत्र–7 का यह फाइनल मुकाबला खेल भावना, सामाजिक समरसता और युवाशक्ति का ऐसा उदाहरण बन गया, जो गोरखपुर के खेल इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।


https://ift.tt/H2EFI4h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *