कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात स्लीपर बस में आग लग गई। धुआं उठता देख ही बस सवार सभी यात्री भागने लगे। कोई खिड़की से कोई गेट से उतरने लगा। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाज पुलिस ने सभी यात्रियों को एक तरफ करके उनसे उनके गंतव्य स्थान के बारे में पूछा। बस में 50 लोग सवार थे। पुलिस ने दूसरी बस बुलाई और सभी को भेज दिया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग की बात सामने आई है। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के माइलस्टोन-192 के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। 3 तस्वीरें देखिए… तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि बस पानीपत से बिहार जा रही थी। मंगलवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। हादसा एक्सप्रेसवे पर फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास 192 पॉइंट पर हुआ। बस जैसे ही टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची, इंजन के पास से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं पूरी बस में फैल गया और आग की लपटें भड़क उठीं। आग की शुरुआत बस के आगे वाले हिस्से से हुई। धुएं से घुटन महसूस होते ही सो रहे यात्रियों की नींद खुल गई। बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूदने लगे। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। शार्ट सर्किट से आग लगी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया और दूसरे बस की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को एक्सप्रेस-वे से हटवा कर रास्ता साफ करवा दिया गया है। तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की। हालांकि, ड्राइवर और कंडक्टर का कोई पता नहीं चल सका। उस समय बस पूरी तरह जल रही थी, इसलिए यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस किस ट्रैवल एजेंसी की थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और बस मालिक व संबंधित ट्रैवल एजेंसी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार सुबह कार बस से टकराई, कार में लगा आग कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार आगे चल रही बस से टकरा गई। हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 165 पर हुआ। कार चालक की पहचान दिनेश पुत्र लालासर, निवासी सेक्टर-एच, अलीगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। वह आगरा से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनके साथ अरविंद शर्मा पुत्र सतीश शर्मा, निवासी सेक्टर-एच, अलीगंज, लखनऊ भी मौजूद थे। बताया गया कि कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। हालांकि, कार सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और तालग्राम थाना अध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद रिकवरी क्रेन की मदद से कार को टोल प्लाजा पर खड़ा कराया गया। इसके बाद कार सवार दोनों व्यक्ति रोडवेज बस से लखनऊ रवाना हो गए। ———————————- ये खबर भी पढ़ेंः- रेलवे सुपरवाइजर का सुसाइड…अफेयर में 6 महीने जेल रहा:पिता बोले- 2 लाख लेकर मानी गर्लफ्रेंड, कर रही थी ब्लैकमेल, बहन बोली- वो भी तड़पे ‘मेरे भाई को धमकियां देती थी। मुकदमे में फंसाकर भी उसे (लड़की) को चैन नहीं मिला। वो हार गया था, इसलिए सुसाइड कर लिया। हम यही चाहते हैं कि उनका परिवार भी वैसे तड़पे, जैसे हमारा भाई तड़पा।’ ये कहना है सुसाइड करने वाले सुमित की बहन प्रियंका का। आरोप है कि लव अफेयर में सुमित ने जान दे दी। उसका जिस लड़की से लव अफेयर था, वो शोभापुर (मेरठ) की रहने वाली है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/RpYtMwO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply