अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की द्वितीय वर्षगांठ आज रामनगरी में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह करीब 11:30 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे। सबसे पहले रामलला और राम दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात राम मंदिर परिसर के परकोटा स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा। यह ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि परकोटा के मंदिरों में यह पहला अवसर होगा जब धर्म ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री राम मंदिर परिसर के अंगद टीला पहुंचेंगे, जहां आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत दोनों नेता हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे करीब 3:15 बजे तक अयोध्या में रहेंगे।
https://ift.tt/IHr61La
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply