वाराणसी में नए साल का जश्न और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया लेकिन इस वर्ष भीड़ अत्यधिक होने से घाटों और मंदिर मार्ग पर जाम की समस्या हो रही है। ऐसे में लगातार अधिकारी इन क्षेत्रों ने भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है। इसी क्रम में देर रात गोदौलिया इलाके में पैदल निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया। देखें तीन तस्वीरें… प्रोटोकाल की गाड़ियां भी प्रतिबंधित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया – नए वर्ष के मद्देनजर वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। बीते शनिवार और रविवार को 4 से 5 लाख श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे थे। यहां ऐसे में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाया गया है। इसके अलावा महाकुंभ की ही तरह मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसमें सभी गाड़ियां यहां तक की प्रोटोकाल की गाड़ियां भी प्रतिबंधित की गई। सिर्फ लोकल टू-व्हीलर ही आ-जा सकेगी। इसके अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए मंदिर प्रशासन अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रोवाइड कराएगा। हमारी वार्ता उन्हें हुई है। महाकुंभ पलट प्रवाह जैसी व्यवस्था पुलिस कमिश्नर ने बताया – हमने दर्शन, पार्किंग और व्हीकल को शहर में इंट्री को लेकर महाकुंभ जैसी व्यवस्था बनाई है। श्रद्धालु जो बाहर से आ रह हैं। उन्हें गंगा द्वार से ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा व्हीकल जो बाहर से आ रहे हैं। उन्हें संस्कृत विश्वविद्यालय की पार्किंग में पार्क करवाया जा रहा है। शहर के अंदर कोई भी बाहरी व्हीकल नहीं प्रवेश करेगा। सुरक्षा में पीएसी और आरएएफ मोहित अग्रवाल ने बताया – मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आरएएफ और पीएसी की अतिरिक्त टुकड़ियां लगाईं गई हैं। साथ ही पुलिस के सीनियर अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। साथ ही हमारा बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मंदिर परिक्षेत्र और शहर के सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर लगातार चेकिंग कर रहा है।
https://ift.tt/VdhviJg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply