बदायूं में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बीती रात जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। सुबह आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे सर्दी का असर और बढ़ गया। हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में कोहरा कुछ कम रहा, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा के कारण गलन तेज हो गई है। सुबह और देर शाम घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए ठंड और धुंध दोहरी चुनौती बनी हुई है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए लोग ऊनी कपड़े, जैकेट और शॉल का उपयोग कर रहे हैं। चौक-चौराहों और ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास कर रहे हैं। सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, दोपहर में धूप निकलने की उम्मीद के साथ हल्की चहल-पहल देखने को मिल सकती है। मौसम के इस मिजाज का असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर अधिक दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ ठंड के मौसम में सतर्कता बरतने, गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवा से बचाव की सलाह दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं और आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।
https://ift.tt/hjelzFN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply