फर्रुखाबाद में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर करीब 30 मीटर रह गई। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवा और पाले के कारण लोग ठिठुरते नजर आए और सड़कों पर सुबह के समय भीड़ कम दिखी। कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इटावा-बरेली हाईवे पर नेकपुर पुल के पास लोग सर्दी से बचने के लिए गत्ता जलाकर अलाव तापते दिखे। स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों ने बताया कि यहां लकड़ी की व्यवस्था नहीं है, जबकि बड़ी संख्या में लोग बसों का इंतजार करते हैं। बाइक से जा रहे रमेश ने बताया कि उन्हें जलालाबाद जाना है और कोहरा इतना घना है कि 20 मीटर तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा। आगरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहीं आरती और सौरभ ने भी घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की शिकायत की। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन देर रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भीषण सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। तस्वीरें देखिए
https://ift.tt/LmJobNA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply