अम्बेडकरनगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बीते मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन बुधवार सुबह से फिर हवा चलने और बादल छाए रहने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जिले में ठंड का प्रकोप जारी है। मंगलवार को कोहरा नहीं था, लेकिन बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवा रहा है। इसके साथ ही, लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरों का भी संचालन किया जा रहा है ताकि बेघर लोगों को ठंड से बचाया जा सके। लगातार ठंड के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। बसों में यात्रियों की कमी के चलते आधे से अधिक रोडवेज बसें डिपो में ही खड़ी हैं। लोग आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप बाजारों और सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है, जिससे ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है।
https://ift.tt/Nom6LqX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply