दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आग लग गई। यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में 192 किलोमीटर पर हुई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिन्हें चालक की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस में अचानक धुआं उठने लगा, जिसे देखकर चालक ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। जब तक सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले, आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, सीओ कुलवीर सिंह, एसडीएम राजेश कुमार और कोतवाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है।
https://ift.tt/jCy7aM5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply