सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियानों में पुलिस को बड़ी और महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई हैं। इन प्रभावी कार्यवाहियों से अपराधियों में कड़ा संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का यह सिलसिला वर्ष 2026 में भी निरंतर जारी रहेगा। वर्ष 2025 में जनपद में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गैंगस्टर एक्ट में 28 मुकदमे दर्ज कर 97 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जबकि गुंडा एक्ट में 176 अभियुक्तों पर शिकंजा कसा गया। शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 309 मुकदमों में 312 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 1,581 मामलों में 1,607 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए तथा हजारों लीटर कच्ची शराब और अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद कर भट्टियां नष्ट की गईं। एनडीपीएस एक्ट के तहत भी गांजा, अफीम, स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। विशेष अभियानों के दौरान हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, नकबजनी, दहेज हत्या सहित विभिन्न मामलों में कुल 5,308 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 3 करोड़ 51 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। वर्ष 2025 में 129 अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गई तथा 13 नए गैंग पंजीकृत किए गए। पुलिस द्वारा अपराधों के अनावरण में भी उल्लेखनीय सफलता मिली। चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती और अज्ञात हत्या के मामलों में शत-प्रतिशत या लगभग पूर्ण अनावरण किया गया। साइबर सेल द्वारा ठगी के शिकार लोगों के करीब 35 लाख रुपये वापस कराए गए और सैकड़ों मोबाइल बरामद किए गए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत 146 गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया। जनसुनवाई के क्षेत्र में भी सुधार देखने को मिला। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त 1.12 लाख से अधिक शिकायतों में से अधिकांश का निस्तारण किया गया। साथ ही आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए ‘ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रूम’ और पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। वर्ष 2025 में अभियान में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी- शीर्षक – अभियुक्तों की संख्या
हत्या के अभियुक्त – 98
डकैती के अभियुक्त – 6
लूट के अभियुक्त – 43
झपटमारी – 24
नकबजनी – 251
बलात्कार के अभियुक्त – 26
गैंगेस्टर के अभियुक्त – 85
304 भा.द.वि. (गैर इरादतन हत्या) – 35
दहेज हत्या के अभियुक्त – 101
अन्य प्रकरणों के अभियुक्त – 4639 कुल वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी – 5308
https://ift.tt/QZ7W0nl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply