उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार रात कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और वाहन का टायर उसके सिर पर चढ़ गया। पुलिस को सूचना मिलने के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कृष्णगंज कस्बा निवासी 38 वर्षीय मोहित तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी के रूप में हुई है। यह हादसा कुंवरपुर रोड स्थित मिलकिन खेड़ा गांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। मोहित तिवारी मलवां थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करते थे। यह हादसा ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौटते समय हुआ। घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया और फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Sr6NQeZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply