मंगलुरु में मंगलवार को कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल की कार की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर में दुपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मंगलवार को मौत हो गयी।
अधिकारियों ने कहा कि मृतक की पहचान इमरान मोहम्मद ताह निवासी मर्नाबैलू के रूप में हुई है। घटना के समय कार मंगलुरु में जिला अपराध रिकॉर्ड (डीसीआर-1) इकाई में तैनात कांस्टेबल प्रसन्ना चला रहा था।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार उछलकर कार के शीशे पर जा गिरा और फिर सड़क पर आ गिरा जिससे उसके सिर में चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
आरोप है कि कांस्टेबल दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
हालांकि, घटनास्थल पर लोगों ने कार के भीतर शराब की एक बोतल और पुलिस की टोपी देखी और वीडियो बनायी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।
इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अरुण ने जांच का आदेश दिया।
पुलिस ने कहा कि वीडियोग्राफर और मृतक के परिजनों की उपस्थिति में कांस्टेबल का ‘अल्काहोल टेस्ट’ कराया गया।
हालांकि, जांच में नकारात्मक परिणाम आए और पुलिस अधीक्षक ने रक्त की जांच का आदेश दिया। पुंजलकट्टे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/7weZVsA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply