लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज क्षेत्र के ललमुन्ना गांव में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। सुकई के खेत में लगे इस पेड़ पर तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, वन विभाग तेंदुए को रेस्क्यू नहीं कर सका। तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाकर पास के गन्ने के खेत में घुस गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए के गन्ने के खेत में छिप जाने के कारण ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है। वे बारी-बारी से जागकर अपने परिवार और पशुओं की सुरक्षा कर रहे हैं।
https://ift.tt/Iwki8ZE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply