भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान निवासी सुमेश्वर नाथ तिवारी उर्फ बबुआ जी ने भटनी पूर्वी वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने क्षेत्र में समग्र विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है। श्री तिवारी ने कहा कि भटनी पूर्वी क्षेत्र में खेल के मैदान का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीणों का सहयोग मिलने पर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विशेष जोर दिया जाएगा। उनका लक्ष्य सरकार की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। सुमेश्वर नाथ तिवारी ने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे और हर वर्ग के लोगों की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।
https://ift.tt/TY1aRlG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply