मैनपुरी पुलिस ने अपराध नियंत्रण और ज़मीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर कुरावली इंस्पेक्टर ललित भाटी और बीट इंचार्ज रहीश पाल पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के वसुरा गांव पहुंचे। यहां ठंड के मद्देनजर जल रहे अलाव के पास ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के साथ सीधी चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की और उन्हें सतर्क रहने का संदेश दिया। इंस्पेक्टर ललित भाटी ने कहा कि अपराध पर अंकुश तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर काम करें। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि, बाहरी व्यक्ति या आपराधिक घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। चर्चा के दौरान पुलिस ने गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर ग्रामीणों से प्रतिक्रिया ली। गांव में शस्त्र लाइसेंसधारियों और हिस्ट्रीशीटरों की संख्या के संबंध में भी जानकारी जुटाई गई। साथ ही, ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को भी सुना गया, जिसमें सड़क, गश्त और रात्रि सुरक्षा से जुड़े सुझाव प्रमुख थे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। बीट इंचार्ज रहीश पाल ने ग्राम सुरक्षा समिति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण स्वयं गांव की पहली सुरक्षा दीवार होते हैं। पुलिस की इस पहल से गांव में सकारात्मक माहौल बना। ग्रामीणों ने पुलिस के इस सीधे संवाद की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से भय का माहौल समाप्त होता है और विश्वास बढ़ता है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेंगे।
https://ift.tt/lf70HAv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply