जिला नियोजनालय एवं संयुक्त श्रम भवन, अररिया के कार्यालय प्रांगण में 31 दिसंबर, बुधवार को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में सीतामढ़ी स्थित स्वाभिमान माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा सेंटर मैनेजर के 50 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर ही उम्मीदवारों का चयन करेंगे। यह भर्ती निजी क्षेत्र की है और माइक्रो फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक शानदार अवसर है। योग्यता एवं आयु सीमा जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। बिहार का कोई भी बेरोजगार युवक इस कैम्प में भाग ले सकता है। सेंटर मैनेजर की भूमिका में ग्राहकों से संपर्क करना, लोन वितरण करना और रिकवरी जैसे कार्य शामिल होंगे। यह अवसर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जो फील्ड वर्क और फाइनेंशियल सर्विसेज में करियर बनाना चाहते हैं। आवश्यक दस्तावेज और चयन प्रक्रिया जॉब कैम्प में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन फॉर्म, सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और ऑन-स्पॉट इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। महत्वपूर्ण जानकारी कैम्प में प्रवेश और भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क है, किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। जिला नियोजनालय अररिया केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है और किसी मार्ग व्यय या अन्य भत्ते की जिम्मेदारी नहीं लेगा। नियुक्ति की शर्तें एवं वेतन कंपनी द्वारा तय की जाएंगी। जिला नियोजन पदाधिकारी का संदेश जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी योग्य युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय पर कैम्प में पहुंचें। ऐसे जॉब कैम्प बेरोजगारी कम करने एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
https://ift.tt/lDQXvMi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply