किशनगंज में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पौआखाली विद्युत आपूर्ति प्रशाखा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी कर बिना वैध कनेक्शन बिजली चोरी का खुलासा किया गया। इस मामले में पौआखाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी विद्युत ऊर्जा चोरी की गुप्त सूचना मिलने के बाद कनीय अभियंता अभय रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल में मेगा सुपरवाइजर गौतम कुमार सिन्हा, एमआरसी दिलीप कुमार गणेश, मानव बल मनोज कुमार राय एवं कासिम को शामिल किया गया। टीम ने मंगलवार को पौआखाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर जांच शुरू की। जांच के दौरान एलआरपी चौक स्थित दिल्ली रेस्टोरेंट में गंभीर अनियमितता पाई गई, जहां बिना किसी वैध विद्युत कनेक्शन और बिना मीटर के सीधे पोल से सर्विस तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। रेस्टोरेंट संचालक पकड़ा गया रंगे हाथ छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट संचालक साबिर आलम, पिता शमसुद्दीन, निवासी कलभर्ट चौक भोगडाबर, पोस्ट–ठाकुरगंज, थाना–पाठामारी को प्रत्यक्ष रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रेस्टोरेंट परिसर में बिजली का उपयोग अवैध रूप से लंबे समय से किया जा रहा था। विद्युत विभाग की टीम ने मौके से अवैध रूप से जुड़े तारों को जब्त किया और पूरे परिसर की तकनीकी जांच की। 94 हजार से अधिक की क्षति, 1436 वाट का भार जांच में पाया गया कि इस अवैध विद्युत उपयोग से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 94,612 रुपये की वित्तीय क्षति हुई है। यह राशि कंपाउंडिंग शुल्क को छोड़कर आंकी गई है।रेस्टोरेंट परिसर का कुल विद्युत भार 1436 वाट पाया गया, जो स्पष्ट रूप से व्यावसायिक श्रेणी में आता है। विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज इस संबंध में कनीय अभियंता अभय रंजन ने पौआखाली थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की अन्य सुसंगत धाराएं भी लगाई गई हैं।आवेदन के साथ जब्ती सूची की मूल प्रति भी थाना को सौंप दी गई है। बिजली चोरी करने वालों को नहीं मिलेगी राहत : कनीय अभियंता कनीय अभियंता अभय रंजन ने कहा कि विद्युत ऊर्जा चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों से जुर्माना वसूला जाएगा।उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे वैध विद्युत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से बचें। लगातार जारी रहेगा अभियान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पौआखाली सहित पूरे किशनगंज जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरेलू उपभोक्ताओं की नियमित जांच की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सतर्क हो गए हैं। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से न सिर्फ राजस्व क्षति को रोका जा सकेगा, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। प्रशासन का मानना है कि सख्त कदम उठाकर ही बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
https://ift.tt/Q5KcHTn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply