शिवहर समाहरणालय स्थित “संवाद कक्ष” में मंगलवार को राज्य सरकार की सात निश्चय–3 योजना के अंतर्गत ‘समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार’ कार्यक्रम के तहत स्थानीय उद्यमियों के साथ उद्योग वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने की। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य जिले में उद्योगों के विकास और विस्तार को गति देना, उद्यमियों की व्यावहारिक समस्याओं को समझना तथा उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ना रहा। उद्यमियों की समस्याएं डीएम के सामने रखीं उद्योग वार्ता के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। उद्यमियों ने बताया कि मार्केटिंग की कमी, उत्पाद की गुणवत्ता सुधार, मशीनों के मेंटेनेंस, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, वित्तीय सहायता और सस्ती परिवहन सुविधा जैसी दिक्कतें उनके उद्योग के विस्तार में बाधा बन रही हैं। कई उद्यमियों ने बैंकों से ऋण स्वीकृति में देरी और तकनीकी मार्गदर्शन की कमी का मुद्दा भी उठाया। समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के बिना जिले की आर्थिक मजबूती संभव नहीं है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर समस्या का विभागवार समाधान तैयार कर उसकी प्रगति रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाए। सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज–2025 समेत अन्य सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उद्योग स्थापना और विस्तार के लिए सब्सिडी, पूंजी निवेश सहायता, ब्याज अनुदान और तकनीकी सहयोग जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उद्यमियों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई। ODOP और PMFME पर विशेष फोकस जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में केला आधारित उत्पादों को ODOP के तहत चयनित किया गया है। खासकर बनाना चिप्स निर्माण इकाई को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत स्थापित करने के लिए उद्यमियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डीएम ने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय उद्यमियों ने रखे प्रस्ताव उद्योग वार्ता के दौरान स्थानीय उद्यमी स्वपनिल वेवरेज, नितेश कुमार और विजेंद्र प्रताप ने अपने-अपने उद्योग परियोजनाओं की संक्षिप्त जानकारी साझा की। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। डीएम ने उनके प्रस्तावों को सकारात्मक बताते हुए आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया। जिले में उद्योगों की अपार संभावनाएं जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने कहा कि शिवहर में कृषि आधारित और लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता है कि उद्यमी और प्रशासन मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कुल मिलाकर, यह उद्योग वार्ता शिवहर जिले में औद्योगिक विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई, जिससे उद्यमियों को नई ऊर्जा और सरकार से सीधा संवाद करने का अवसर मिला।
https://ift.tt/itUDC2d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply