हरियाणा के कैथल के गांव शिलाखेड़ी रोड पर ड्रेन के अंदर नीले रंग के सूटकेस में मिला महिला का शव बेरहमी की कहानी बयां कर रहा है। प्रारंभिक अनुमान है कि महिला को पहले तो गला दबाकर मारा गया। फिर सूटकेस में पैक में करने के लिए हड्डियां तोड़ी गई। उसके बाद लाश को ड्रेन के गंदे पानी में सड़ने के लिए फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि सूटकेस में पानी जाने से चेन खुल गई, जिससे लाश का एक हिस्सा बाहर दिखने लगा। तभी मामले का खुलासा हुआ। ये लाश किसकी है, अभी इसकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस के पास फिलहाल पहचान कराने के 2 ही अहम सबूत हैं। एक तो मृतका के कलाई पर बना टैटू, दूसरे सूटकेस के पास ही मिले बैग से निकले दो सूट। जिनके रैपर पर करनाल के असंध की दुकान का पता लिखा है। जिस जगह शव मिला वो खनोरी रोड बाईपास से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर है। ऐसे में ऐसी भी संभावना है कि हत्या करने वाले लाश को किसी गाड़ी या वाहन में डालकर लाए और फेंक गए। उसके बाद रोड से आसानी से निकल गए। ब्लाइंड मर्डर को लेकर पुलिस की 3 थ्योरी… अभी तक 2 बड़े सुराग जिन पर जांच टिकी
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की शिनाख्त करने की है। बुधवार को पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पड़ताल की। आसपास के इलाके से किसी युवती या महिला के लापता होने की सूचना नहीं है। ऐसे में शिनाख्त के लिए पुलिस के पास दो अहम सुराग हैं। पहला, शव की दाईं कलाई पर टैटू गुदा हुआ है। दूसरा, शव के पास ही बैग में दो लेडीज सूट मिले हैं। जिनके रेपर पर असंध की दुकान का पता है। पुलिस का मानना है कि मृतका की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया…एक दिन पहले भी देखा ये सूटकेस
गांव के किसान गुरपेज ने बताया कि इसी रास्ते पर उनके खेत हैं। बाइक पर कई बार आना-जाना होता है। सोमवार को उनकी नजर नाले में पड़े सूटकेस पर गई थी। तब ध्यान नहीं दिया। मंगलवार सुबह देखा तो बैग की चेन खुली हुई थी। उसमें से हाथ-पैर बाहर निकल रहे थे। ध्यान से देखा तो डेडबॉडी थी। तब पुलिस को सूचना दी। लोग बोले- सोचा किसी ने पुराना सूटकेस फेंका
आसपास के डेरे ढाणियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि सूटकेस तो उन्होंने एक दिन पहले ही देख लिया था, लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा कि किसी ने यह फटा पुराना सूटकेस ड्रेन में फेंका हुआ है। पानी के साथ आगे निकल जाएगा, इस कारण वे इसे इग्नोर करके चले गए, लेकिन अगले दिन भी सूटकेस वहीं पर पड़ा मिला। अगर यह खाली होता तो गंदे पानी में बहकर उस जगह से थोड़ा बहुत आगे जा सकता था, लेकिन सूटकेस उसी जगह पर रहा। सूटकेस की सूचना पुलिस को दी सूचना
जब मंगलवार को भी उन्होंने सूटकेस को इसी स्थान पर देखा तो अनुमान लगाया कि इसमें कोई भारी भरकम चीज हो सकती है। कोई जहरीला पदार्थ भी हो सकता है या कोई विस्फोटक चीज भी हो सकती है। इस पर उन्होंने विचार विमर्श करके अनाज मंडी चौकी में पुलिस को कॉल किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस को चेक किया। उसके अंदर महिला का शव मिला। आज होगा पोस्टमॉर्टम
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पहचान के लिए शव को वहीं पर रखा जाएगा। अगर पहचान हुई तो इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले में हत्या संबंधित एंगल को देखते हुए कार्रवाई कर रही है। रात के समय वारदात की आशंका
हालांकि, वारदात खनोरी रोड बाईपास से थोड़ी ही दूरी पर हुई, लेकिन आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। यह ड्रेन खेतों से होकर गुजर रही है। दिन के समय यहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने रात को इस वारदात को अंजाम दिया और सूटकेस को फेंक कर फरार हो गए। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… नीले सूटकेस में मिली महिला की लाश: कैथल में नाले से खींचकर निकाली, कुत्ते नोंच रहे थे; गले पर रस्सी जैसे निशान, हाथ में टैटू हरियाणा के कैथल में मंगलवार को नाले से एक नीले रंग के सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। सूटकेस को नाले में कुत्ते खींच रहे थे। यह देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/veyG7W5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply