नए साल के जश्न को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। 31 दिसंबर की रात 10 बजे से शहर के प्रमुख चौराहों, होटलों, क्लबों पर नजर रहेगी। शराब पीने वालों और बाइकर्स गैंग की जांच के लिए 105 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर बाइक और अन्य वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गांधी सेतु और जेपी सेतु के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों को जाममुक्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पटना शहर समेत जिले के 105 स्थानों पर 125 मजिस्ट्रेट और 150 पुलिस अधिकारियों के साथ 3000 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, सभी एडीपीओ और थानाध्यक्षों को भ्रमणशील रहकर शराब की बिक्री करने वाले, पीने वाले के साथ बाइकर्स गैंग पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शहर के डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, जेपी गंगा पथ सहित सभी प्रमुख स्थलों पर क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है। अधिकारियों को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव रखने और अफवाहों का तत्काल खंडन करने का निर्देश दिया गया है। यहां सबसे अधिक भीड़ होगी जेपी गंगा पथ, चिड़ियाघर, ईको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हार पार्क, पटना जंक्शन महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटनदेवी मंदिर। पटना से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने महात्मा गांधी सेतु होकर हाजीपुर से सटे दियारा क्षेत्र में जाते हैं। 31 दिसंबर की सुबह 6 बजे से 1 जनवरी की शाम 6 बजे तक गंगा में निजी नाव और बोट के परिचालन पर रोक रहेगी। पिछली बार… नए साल पर शराब पार्टी करने वाले 32 को गिरफ्तार किया गया था। 1720 वाहन चालकों से 20.76 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया था।
https://ift.tt/E2czsG7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply