पटना जिले में दाखिल-खारिज के 17,242 मामले लंबित हैं। अपर समाहर्ता राजस्व के मुताबिक, इनमें 3278 मामले 35 दिन, 1122 मामले 75 दिन और 731 मामले 120 दिन से पेंडिंग हैं। छह अंचलों में 1000 से अधिक मामले लंबित हैं। फुलवारीशरीफ में 1897, बिहटा में 1749, संपतचक में 1737, दीदारगंज में 1342, नौबतपुर में 1254 और मनेर में 1099 मामले लंबित हैं। बुधवार तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन नहीं होने पर सीओ और संबंधित राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। इनकी छुट्टी 31 दिसंबर तक रद्द है। वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी डीसीएलआर से दाखिल-खारिज, परिमार्जन, नापीवाद और सरकारी जमीनों का संपूर्ण ब्योरा नहीं देने वाले अंचलों की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित सीओ और राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दाखिल-खारिज के मामले को 35 दिन में निपटाना है। इन पांच अंचलों में परिमार्जन के सबसे अधिक केस लंबित पटना जिले में परिमार्जन के 9163 मामले लंबित हैं। इनमें सबसे अधिक धनरूआ में 1013, फुलवारीशरीफ में 943, बिहटा में 752, नौबतपुर में 730, संपतचक में 679, दानापुर में 666, मोकामा में 609 मामले लंबित हैं।
https://ift.tt/xSdnHa5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply