मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे मांगने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक ने 11 दिन तक चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह घटना फरह थाना क्षेत्र के महुअन गांव की है। मृतक जितेंद्र गांव के ही राहुल और विक्रम के साथ मथुरा में एक कार मिस्त्री की दुकान पर हेल्पर का काम करता था। परिजनों के अनुसार, 19 दिसंबर को जितेंद्र अपनी मजदूरी के 700 रुपये लेने राहुल और विक्रम की दुकान पर गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि राहुल, विक्रम, सोनू और एक अन्य युवक ने मिलकर जितेंद्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। 19 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे आरोपी जितेंद्र को गंभीर हालत में उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में देखा। उन्होंने रात 9:55 बजे डायल 112 पर फोन किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजन जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आगरा ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने उसे मथुरा मंडी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल में 11 दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जितेंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
https://ift.tt/yPDZbFk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply