जौनपुर में मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बबुरा गांव निवासी 25 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू अपने एक मित्र के घर से तेरहवीं का खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहा था। जब वह अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंचा, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छोटू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले के खुलासे के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। बबुरा गांव निवासी बृजभान तिवारी की मां का निधन हुआ था। मंगलवार शाम तेरहवीं थी। स्वाधिन सिंह भी इसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू भोजन की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें किसी का फोन आया। वह बात करते हुए थोड़ी दूर तालाब की ओर चले गए। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोग मौके पर पहुंचे तो छोटू घायल अवस्था में गिरे हुए थे। मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शेषनाथ शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 18 से 19 मुकदमे दर्ज थे। परिवार में मां और बड़ा भाई है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है। मृतक के पिता की 2004 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
https://ift.tt/PknOivu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply