किशनगंज के टेढ़ागाछ में मंगलवार को फतेहपुर थाना और एसएसबी खानियाबाद ने शराब के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की। यह कार्रवाई किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई थी। इस अभियान के तहत फतेहपुर थाना क्षेत्र से शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला जावा बरामद किया गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बरामद जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मौके पर मौजूद शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला उपकरण भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और तस्करी में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फतेहपुर थाना प्रभारी सृष्टि कुमारी ने बताया कि जिले में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से मध निषेध अभियान के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का मानना है कि इससे नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।
https://ift.tt/c5GHZmJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply