पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में 30 दिसंबर 2025 की रात विशेष छापेमारी की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरवल मोड़ गुमटी और सोरमपुर नहर के आसपास गांजा की अवैध बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई की। छापेमारी दल में एसआई विनय कुमार, एसआई आदित्य राज, एएसआई आलोक कुमार और पुलिसकर्मी मनीष कुमार शामिल थे। पहली कार्रवाई में अरवल मोड़ गुमटी से रमाधार प्रसाद (59), निवासी ऐनखं, थाना दुल्हिन बाजार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 318.650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दूसरी कार्रवाई अरवल मोड़ गुमटी के पास सोरमपुर नहर के समीप स्थित एक दुकान पर हुई। यहां से राज कुमार प्रसाद (48), पुत्र विश्वनाथ प्रसाद, निवासी धोबी टोला, पालीगंज को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 327.50 ग्राम गांजा बरामद किया गया। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई 30 दिसंबर 2025 की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पालीगंज थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
https://ift.tt/5K04eSr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply