मिथिला के आस्था के प्रमुख केंद्र राज परिसर स्थित श्यामा मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। नए साल के मौके पर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। ठंड और नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना को लेकर श्यामा मंदिर न्यास समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके। इसके साथ ही ठंडी हवाओं से बचाव के लिए मंदिर परिसर को चारों ओर से तिरपाल से ढका गया है। न्यास समिति का कहना है कि यह व्यवस्था पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। हीटर के पास पूजा के बाद हाथ सेंकते नजर आए श्रद्धालु मंगलवार को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कुछ श्रद्धालु हीटर के पास कुछ देर रुककर अपने हाथ सेंकते नजर आए। मंदिर प्रशासन की इस पहल से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और संतोष देखा जा रहा है। श्रद्धालु अनुज कुमार झा ने बताया कि श्यामा मंदिर में हीटर लगाए जाने से काफी राहत मिली है। ठंड बहुत ज्यादा है, ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से की गई यह व्यवस्था सराहनीय है। नववर्ष और ठंड, दोनों को देखते हुए यह पहल बेहद जरूरी थी। वहीं पटना से आए श्रद्धालु अभिषेक पटेल ने कहा कि ठंड काफी अधिक है, ऐसे में हीटर की व्यवस्था बहुत उपयोगी साबित हो रही है। नए साल को लेकर बड़ी संख्या में लोग मंदिर आते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना जरूरी था। इसके लिए श्यामा मंदिर न्यास समिति धन्यवाद की पात्र है। मंदिर के पुजारी बोले- एक साथ एक हीटर से 10 से 12 लोग हाथ सेंक सकते हैं मंदिर के पुजारी पंडित ताराकांत झा ने बताया कि श्यामा मंदिर न्यास समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ठंड से राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए हैं। एक हीटर पर एक साथ 10 से 12 लोग हाथ सेंक सकते हैं। श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया सकारात्मक है और आने वाले दिनों में आवश्यकता के अनुसार और स्थानों पर हीटर लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था फिलहाल स्थायी रूप से जारी रहेगी। श्रद्धालु पिंकी देवी ने बताया कि दर्शन के दौरान हीटर की व्यवस्था देखकर अच्छा लगा। ठंड बहुत ज्यादा है, ऐसे में इस तरह की सुविधा जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। कुल मिलाकर, बढ़ती ठंड और नववर्ष के मद्देनजर श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से की गई ये पहल श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी साबित हो रही है और लोगों की ओर से इसकी जमकर सराहना की जा रही है।
https://ift.tt/ln3wNYr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply