प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारी अब अंतिम दौर में है और मंगलवार को इंतजामों का जायजा लेने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश प्रयागराज पहुंचे। कंट्रोल रूम से लेकर स्नान घाट तक ग्राउंड जीरो पर उतरकर उन्होंने तैयारियां देखीं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर जमीनी हकीकत भी परखी। इस दौरान उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। घाटों और आवागमन मार्गों पर करें फोकस एडीजी कानून व्यवस्था ने संगम सहित प्रमुख घाटों और श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। भीड़ की संभावित आवाजाही, बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरों की स्थिति को मौके पर परखा। अफसरों को निर्देश दिया कि सुरक्षा को लेकर स्नान घाटों और आवागमन मार्गों पर विशेष फोकस करें। कंट्रोल रूम और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, संचार व्यवस्था और निगरानी सिस्टम की गहन समीक्षा भी की। स्पष्ट किया कि हर गतिविधि पर रियल-टाइम रिस्पॉन्स अनिवार्य है। भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश उन्होंने पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को और मजबूत करने को भी कहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता अधिकारियों ने कहा कि माघ मेला श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था डॉ अजयपाल शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आज अफसरों संग करेंगे बैठक एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश दो दिनों के प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे हैं। पहले दिन उन्होंने फिजिकल इंस्पेक्शन कर व्यवस्थाएं देखी हैं। बुधवार को वह प्रयागराज कमिश्नरेट और मेला पुलिस के अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में वह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे।
https://ift.tt/5FyRAZj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply