न्यू ईयर 2026 के स्वागत को लेकर मेरठवासियों की ट्रैवल प्लानिंग इस बार कुछ अलग नजर आ रही है। लंबी छुट्टियों और महंगे टूर की जगह अब लोग 5 से 6 घंटे की शॉर्ट जर्नी वाले डेस्टिनेशन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मेरठ के ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक, इस बार कुफरी और शिमला के पैकेज सबसे तेजी से बिके हैं। बर्फबारी का मजा और आसान कनेक्टिविटी इन जगहों को मेरठ के लोगों की पहली पसंद बना रही है। कॉर्बेट और सरिस्का भी फुल
वीकेंड और न्यू ईयर ब्रेक के लिए जिम कॉर्बेट और सरिस्का जैसे नेचर और वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन भी मेरठ से बड़ी संख्या में बुक किए जा रहे हैं। कम दूरी और फैमिली फ्रेंडली पैकेज इसकी बड़ी वजह है। इंटरनेशनल ट्रिप में दुबई और ऑस्ट्रेलिया की डिमांड
शॉर्ट ट्रिप के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रैवल का क्रेज भी मेरठ के लोगों में देखने को मिल रहा है। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, न्यू ईयर के लिए दुबई और ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, फायरवर्क्स और लग्जरी पैकेज लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खासा उत्साह है। डोमेस्टिक टूर में गोवा, केरल और राजस्थान फेवरेट
डोमेस्टिक ट्रैवल की बात करें तो मेरठवासियों की पसंद में गोवा, केरल और राजस्थान भी शामिल हैं। गोवा में बीच पार्टी और नाइटलाइफ, केरल में बैकवाटर और नेचर टूरिज्म, जबकि राजस्थान में हेरिटेज होटल्स और कल्चरल इवेंट्स लोगों को खूब लुभा रहे हैं। उत्तराखंड बना मेरठ वालों का न्यू ईयर हॉटस्पॉट
इस साल उत्तराखंड खासतौर पर मेरठ के ट्रैवल मैप पर छाया हुआ है। औली, मसूरी और आसपास के इलाकों में बर्फ, स्कीइंग और स्नो एक्टिविटीज का क्रेज देखने को मिल रहा है। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि उत्तराखंड के पैकेज हर साल होते हैं, लेकिन इस बार मेरठ से डिमांड कहीं ज्यादा है। ऋषिकेश बना यूथ की पसंद
मेरठ के युवाओं के बीच ऋषिकेश इस बार खास ट्रेंड में है। रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और न्यू ईयर पार्टी पैकेज युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं।ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, न्यू ईयर से ठीक पहले मेरठ से सबसे ज्यादा लास्ट मिनट बुकिंग सामने आ रही हैं। लोग कम समय में पास की जगहों पर जाकर न्यू ईयर मनाने का प्लान बना रहे हैं।
https://ift.tt/S4bnWj9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply