2025 बरेली पुलिस के लिए सख्त एक्शन का साल रहा। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को शहर में दंगा कराने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कई हत्याओं में शामिल कुख्यात डकैत सैतान पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। तौकीर रजा के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला और करोड़ों की संपत्तियां ध्वस्त कराई गईं। पुलिस की इस सख्ती ने साफ संदेश दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं। दंगे की साजिश और इस्लामिया ग्राउंड का बवाल
कानपुर नगर प्रकरण को लेकर 26 सितंबर को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया गया था, जिसकी अनुमति पुलिस-प्रशासन ने नहीं दी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, पेट्रोल बम फेंके और इलाके को रणक्षेत्र बना दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ अब तक कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 14 मुकदमे सिर्फ 2025 में दर्ज हुए। 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। प्रकरण में 187 आरोपी चिन्हित किए गए, जिनमें से 87 को जेल भेजा गया और 22 को नोटिस तामील कराया गया। 36 पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवी भी आए सामने
दंगे के दौरान जहां दो उपद्रवी घायल हुए, वहीं 36 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। हालात संभालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तौकीर रजा के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की। 50 दुकानें, होटल, मैरिज लॉन और फैक्ट्रियां ढहाईं
पुलिस और प्रशासन ने संबंधित विभागों से पत्राचार कर तौकीर रजा के करीबियों की संपत्तियों पर कार्रवाई की। करीब 50 दुकानें, एक होटल, एक मैरिज लॉन, पांच स्कूटी एजेंसियां, एक चार पहिया सर्विस सेंटर, एक जिम, दो मोटर वायरिंग कारखाने, एक बर्फ फैक्ट्री और एक मकान ध्वस्त कराया। किला क्षेत्र स्थित ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और रजा पैलेस लॉन समेत अन्य अवैध निर्माण भी जमींदोज किए गए। मुठभेड़ों में 102 घायल, कुख्यात सैतान ढेर
2025 में पुलिस और बदमाशों के बीच कई मुठभेड़ें हुईं। इनमें 102 बदमाश घायल हुए और कुख्यात डकैत सैतान को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह कार्रवाई जिले में सक्रिय संगठित अपराध के खिलाफ बड़ा संदेश मानी गई। दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस का खुलासा
11 सितंबर की रात सिविल लाइंस स्थित फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस वारदात के पीछे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का नाम सामने आया। बरेली पुलिस, एसटीएफ, गाजियाबाद पुलिस, हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 सितंबर को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान रविंद्र उर्फ रवि और अरुण को ढेर कर दिया। इसके अलावा गिरोह से जुड़े कई अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया बवाल
बरेली में 27 सितम्बर को कैफे में लव जिहाद का आरोप लगाकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को बेरहमी से पीटा। जिससे शहर की छवि पर असर पड़ा। इसके अलावा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने 24 दिसंबर को क्रिसमस से एक दिन पहले चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मामले में पुलिस ने 6 बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। धर्मांतरण गैंग का खुलासा, प्रमोभन देकर लोगों का कराया धर्मांतरण
बरेली पुलिस ने धर्मांतरण गैंग खुलासा किया। 26 अगस्त को एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने भुता थाना क्षेत्र में चल रहे मदरसे से धर्मांतरण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था। ये गैंग लोगों को सुंदर लड़कियों और रुपयों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाता था। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह मामले भी सुर्खियों में रहे- स्मैक तस्करों पर सबसे बड़ा प्रहार
नशे के खिलाफ 2025 में पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। जिले भर में 276 मुकदमे दर्ज कर 509 तस्करों को जेल भेजा गया। इनके कब्जे से साढ़े 23 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की गई। यह कार्रवाई नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है। जुआ, अवैध शस्त्र और गैंगस्टरों पर शिकंजा
पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 627 मुकदमे दर्ज कर करीब 1600 आरोपियों को गिरफ्तार किया और साढ़े 22 लाख रुपये नकद बरामद किए। अवैध शस्त्रों के 897 मामलों में 1076 आरोपी पकड़े गए और चार अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत 23 मुकदमे दर्ज कर 128 बदमाशों पर कार्रवाई हुई। वहीं, 289 आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाया गया, 37 को जिला बदर किया गया और 218 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। सेटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार की हत्या
बरेली में 11 फरवरी को सरेआम एक पार्सल ठेकेदार अतुल पांडेय और उसके भाई अनुज पांडे को कुली नौबत यादव ने गोली मार दी थी। जिसमें अनुज की मौत हो गई थी। वही अतुल के पीठ में गोली लगी थी। दोनों भाई यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एक महिला ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। 19 अप्रैल को सफाईकर्मी केहर सिंह की हत्या हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी रेखा और प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रधान ने पत्नी की हत्या कर रची थी लूट की साजिश
31 जुलाई को आंवला के वजीरगंज रोड पर बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव बियोली के ओम शरण मौर्य ने अपनी पत्नी अमरावती की हत्या कर दी थी। ओम शरण मौर्य पहले अपनी पत्नी को दर्शन करवाने के लिए उत्तराखंड के पूर्णागिरी माता के दर्शन करने गया था। रस्ते में उसने सुनसान इलाके में प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। नए साल में यह है तैयारी- नए साल में नया थाना और नौ नई चौकियां
अपराध पर और कड़ा शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने एक नया पुलिस थाना और नौ नई पुलिस चौकियां बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा, जिसे हरी झंडी मिल चुकी है। मीरगंज, शाही, शेरगढ़, फतेहगंज पूर्वी, सिरौली, इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नई चौकियां और ग्रेटर बरेली में नया थाना बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि नए साल में ये सभी तैयार हो जाएंगे। जाम से निपटने के लिए नई ट्रैफिक रणनीति
शहर की ट्रैफिक समस्या को देखते हुए एसएसपी ने विस्तृत योजना तैयार की। कुतुबखाना, ईसाइयों की पुलिया, श्यामतगंज, डेलापीर और सौ फुटा रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाकर वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अस्थायी पार्किंग बनाई जाएगी। अवैध कट बंद होंगे, नो-पार्किंग जोन सख्ती से लागू होगा और पीलीभीत बायपास पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्थित किए जाएंगे। संडे मार्केट जैसी अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजारों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। 2025 को अलविदा, 2026 में और सख्ती का दावा अपराधियों पर लगाम लगाने का अभियान नए साल में और तेज किया जाएगा। नए थाना और चौकियों के साथ पुलिस की मौजूदगी मजबूत होगी। 2025 में तस्करों, गैंगस्टरों और संगठित अपराधियों पर जो कार्रवाई हुई, उसे आगे भी उसी सख्ती से जारी रखा जाएगा। -अनुराग आर्य, एसएसपी
https://ift.tt/gMOntVF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply