कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदीगंज चौराहे पर मंगलवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक लड़की समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे एनएच-730 पर ग्राम पंचायत बिहुली निस्फी निवासी 22 वर्षीय अफरोज और 15 वर्षीय फैयाज पुत्र शाहबुद्दीन पडरौना से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामकोला से पडरौना की ओर जा रहे थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र के ग्राम मठिया मिश्र निवासी 18 वर्षीय देवब्रत चौहान पुत्र विक्रम चौहान की बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें देवब्रत चौहान की बाइक पर 17 वर्षीय राधा रौनियार पुत्री मोहन गुप्ता निवासी सुनारी मोहल्ला, रामकोला भी सवार थीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचाया। सीएचसी रामकोला के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल देवब्रत चौहान और राधा रौनियार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बिहुली निस्फी निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र अफरोज (22) और फैयाज पुत्र शाहबुद्दीन (15) को परिजन निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/SRqatXK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply