अमेरिका से आई एनआरआई महिला से टैक्सी में हुई लूट के मामले में पुलिस ने 26 दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मगर, एनआरआई से लूट का आरोपी खंदौली थाने से जेल भेज दिया गया। खंदौली पुलिस ने उसे महिला से लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। टैक्सी में एयरपोर्ट जाते समय दिया था वारदात को अंजाम
4 दिसंबर 2025 को एनआरआई महिला आगरा के संजय प्लेस स्थित होटल से टैक्सी द्वारा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट जा रही थीं। रास्ते में स्कूटी सवार दो युवकों ने टैक्सी चालक को गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। चालक के रुकते ही मौका पाकर बदमाश ने महिला की गोद में रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में पासपोर्ट, अमेरिकी वीज़ा, लगभग 4 हजार अमेरिकी डॉलर, 20 हजार रुपये नकद, आईफोन व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। एनआरआई से लूट के मामले में पुलिस लंबे समय से खाली हाथ थी। खुलासे के लिए ट्रांस यमुना थाने की कई टीम लगाई गई थीं, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। मगर, इसी बीच खंदौली पुलिस ने तीन महीने पहले ऑटो सवार महिला से हुई लूट की वारदात में शामिल एक बदमाश को अतुल हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, नकदी व एक पर्स बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा एनआरआई से लूट में शामिल सोनू निवासी सब्जी मंडी थाना ट्रांस यमुना ही शामिल था। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सोनू आदतन अपराधी है। उसे पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसका एक साथी पहले ही जेल में, दूसरा फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
https://ift.tt/fCMgx4V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply