आगरा में साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को थोक दवा बाजार बंद रहेगा, हालांकि मरीजों को दवाओं की कोई परेशानी न हो, इसके लिए शहर के सभी मेडिकल स्टोर खुले रखने का निर्णय लिया गया है। आगरा फार्मा एसोसिएशन और आगरा केमिस्ट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 31 दिसंबर को थोक दवा बाजार फव्वारा बंद रखने का ऐलान किया है। संगठनों के अनुसार नव वर्ष के स्वागत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जबकि एक जनवरी को थोक दवा बाजार सामान्य रूप से खुला रहेगा। थोक दवा बाजार बंद रहने के कारण मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन ने अहम फैसला लिया है। बुधवार को दिल्ली गेट स्थित एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित बैठक में तय किया गया कि 31 दिसंबर को शहर के सभी रिटेल मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से खुले रहेंगे। बैठक में अध्यक्ष डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट ने कहा कि मरीजों के हित सर्वोपरि हैं और दवाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। महामंत्री राजीव शर्मा ने बताया कि सभी रिटेल दवा व्यापारी इस निर्णय का पालन करेंगे। बैठक में संस्थापक श्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष सतीश पाठक, वीरू भाई, कपिल बंसल सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/q9vCBwd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply