काशी विश्वनाथ मंदिर में इन दिनों प्रतिदिन 2-3 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया है। लेकिन इस बीच भाजपा के एक नेता द्वारा फेसबुक पर स्पर्श दर्शन की तस्वीर लगाई जाती है। जिसको लेकर सनातन भारत के महासचिव राजन गुप्ता ने अपने एक्स पर तस्वीर लगाकर मंदिर के जारी आदेश पर सवाल खड़ा किया है। हालांकि यह फोटो कब की है, इसका पुख्ता सबूत संस्था के पास नहीं है। उन्होंने फेसबुक पर किए गये पोस्ट से स्पर्श दर्शन का दावा कर शिकायत की। अब जानिए क्या है पूरा मामला
फेसबुक पर विभूति मिश्रा द्वारा तस्वीर शेयर की जाती है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज अपने जन्मदिन पर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जिसमें उन्होंने मंदिर परिक्षेत्र की तस्वीर और बाबा को स्पर्श करते हुए लाइव वीडियो का स्क्रीनशॉट लगाया है। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी दो तस्वीर हटाकर जिस मंदिर परिसर की फोटो को पोस्ट किया। अब जानिए शिकायत कर्ता ने क्या कहा
सनातन भारत के महासचिव ने एक्स पर कहा- काशी विश्वनाथ धाम में जहां आम श्रद्धालु के लिए कड़ी सुरक्षा है, वहीं सोशल मीडिया पर स्पर्श दर्शन का सार्वजनिक दावा सामने आया है। यह मामला आस्था नहीं, सुरक्षा और नियम उल्लंघन से जुड़ा है। सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग है। अब जानिए मंदिर प्रशासन ने क्या कहा
मंदिर के SDM शंभू शरण ने कहा – मंदिर में बाबा के स्पर्श दर्शन पर 3 जनवरी तक रोक लगाया गया है। जो तस्वीर साझा की गई है, वह पुरानी भी हो सकती है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी की जांच भी कराई जा रही है। लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा इस समय किसी को भी स्पर्श दर्शन नहीं कराया जा रहा है।
https://ift.tt/eM2dQSu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply