कुशीनगर में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कसया) का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान एयरफील्ड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट कमेटी और एरोड्रम कमेटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान रनवे, टर्मिनल भवन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), सुरक्षा व्यवस्थाएं, अग्निशमन सुविधाएं, पर्यावरण संरक्षण उपाय और सीमा सुरक्षा सहित अन्य परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने हवाई अड्डे की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों तथा एयरपोर्ट प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने उड़ान सुरक्षा को प्रभावित करने वाले कारकों, जैसे ऊँचे टावर और पेड़-पौधों को तुरंत चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण अनुकूल उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने, कूड़ा-कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने और हरित क्षेत्रों का विस्तार करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, यात्री सुविधाओं में सुधार, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को मजबूत करने और सुरक्षा बलों की तैनाती को अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल और यात्री-केंद्रित बनाना प्राथमिकता है। इसका उद्देश्य बौद्ध पर्यटन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। उन्होंने इस निरीक्षण को हवाई अड्डे के सतत विकास और उच्च स्तरीय संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कसया, एयरपोर्ट डायरेक्टर, तहसीलदार कसया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/3sovefH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply