लखनऊ में बीटेक स्टूडेंट के पैंक्रियास में 12 सेमी के ट्यूमर का इलाज करने में डॉक्टर कामयाब रहे है। कॉलेज गोइंग ये स्टूडेंट फिलहाल बीटेक थर्ड ईयर में है और डॉक्टरों की इस नायाब सर्जरी के जरिए न केवल उसे नया जीवन मिला साथ ही उसकी पढ़ाई भी बहुत प्रभावित नहीं हुई। महज 2 दिन के भीतर ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य बताई जा रही है। रोबोटिक सर्जरी से मिली राहत लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.अजय यादव ने बताया कि छात्रा छह महीने से कमजोरी, पेट में दर्द, पेट फूलने और पेट के आकार में सूजन जैसी परेशानियों से जूझ रही थी। लक्षण बढ़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल में दिखाया। जांच करने पर पैंक्रियाज में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा आकार का एक बहुत बड़ा स्यूडोपैपिलरी ट्यूमर पाया गया। यह एक जटिल स्थिति है, जो आमतौर पर 1 से 2 सेमी के छोटे आकार में ही सामने आती है। ट्यूमर के बड़े आकार और भविष्य में उससे होने वाली परेशानियों की आशंका देखते हुए तुरंत सर्जरी की सलाह दी गई। करीब छह घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाला गया। सर्जरी सफल होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज में थी खून की कमी डॉ. अजय ने बताया कि युवती में खून की कमी थी, इसके बावजूद उसे खून नहीं चढ़ाना पड़ा। रोबोट की वजह से छोटे चीरे से ही सर्जरी हो गई। इस वजह से खून का कम नुकसान हुआ।
https://ift.tt/WUoZxAD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply