मैनपुरी में दहेज विवाद में शादी टूटने पर युवती पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला भोगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिवन्नपुर चौधरी का है। परिजनों के अनुसार, पायल की शादी चार वर्ष पहले एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के अमृतपुर निवासी विकास के साथ तय हुई थी। उस समय युवक बेरोजगार था और दोनों परिवारों की सहमति से 10 लाख रुपए में विवाह तय किया गया था। रिश्ते के बाद कुछ समय तक हालात सामान्य रहे। परिजनों का आरोप है कि बाद में युवक की नेवी में नौकरी लग गई। नौकरी लगते ही युवक और उसके परिजनों ने शादी में दहेज की मांग बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी। जबकि इससे पहले ही लड़के पक्ष को 5 लाख 80 हजार रुपए दिए जा चुके थे। इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। दहेज को लेकर युवक और युवती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार की शाम पायल की फोन पर विकास से बातचीत हुई, जिसके दौरान दोनों के बीच तीखी कहासुनी हो गई। इसी से आहत होकर पायल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चाचा राकेश कुमार ने बताया कि शादी तय होने के बाद पायल और युवक के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। उनका आरोप है कि नौकरी लगने के बाद युवक और उसके परिवार ने शादी से इनकार करना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगे। परिजनों के अनुसार, पहले लड़के वालों ने शादी के लिए सहमति दी थी, लेकिन बाद में अचानक मना कर दिया। इस घटना से पायल मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी। राकेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले भी पायल युवक से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान युवक ने कुछ ऐसी बातें कहीं और कुछ मांगें रखीं, जिससे पायल और अधिक तनाव में आ गई। इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/d7DWvOJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply