अररिया नगर थाना पुलिस ने करीब डेढ़ साल पुराने लूट के एक मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड के फील्ड स्टाफ से 2 लाख 25 हजार 907 रुपये की छिनतई के आरोपी मो. सफीक आलम को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदलपुर गांव, नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। यह घटना करीब डेढ़ साल पहले 22 जुलाई की शाम को हुई थी। भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड के फील्ड स्टाफ चंद्रशेखर कुमार मिस्त्री, जो सुजापुर, कटिहार के रहने वाले हैं। अररिया स्थित कंपनी कार्यालय से मधैली और संदलपुर कलेक्शन सेंटर से ग्राहकों की किस्त की राशि इकट्ठा कर लौट रहे थे। बाइक की डिक्की में रखे नकदी से भरा बैग था लूट शाम करीब 7 बजे संदलपुर पोखर के पास पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई। बदमाशों ने हथियार दिखाकर बाइक की डिक्की में रखे नकदी से भरे बैग और एक टैब लूट लिया। लूटी गई कुल राशि 2 लाख 25 हजार 907 रुपये थी। घटना के बाद पीड़ित चंद्रशेखर कुमार मिस्त्री ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी तथा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मो. सफीक आलम की संलिप्तता सामने आई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि आरोपी मो. सफीक आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह मामला अररिया जिले में फाइनेंस कंपनी कर्मियों को निशाना बनाने वाली लूट की घटनाओं की श्रृंखला का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अन्य अपराधियों में भय पैदा होगा। जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
https://ift.tt/EWuVog6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply