राजधानी के मौलवीगंज वार्ड स्थित गौस नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवक पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। नमन श्रीवास्तव नामक युवक अपने घर की छत पर बैठकर धूप सेक रहा था। इसी दौरान अचानक कुछ बंदर वहां आ धमके। युवक के कुछ समझ पाने से पहले ही एक बंदर ने उस पर झपट्टा मारा। युवक जब तक बचने की कोशिश करता तब तक बंदर ने पीठ पर पंजा मारकर काट लिया। बंदर के झुंड घूमते हैं हमले के बाद युवक के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह बंदरों को भगाया गया और घायल नमन को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में फर्स्ट ऐड दिलाया। डॉक्टरों ने एहतियातन एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गौस नगर, मौलवीगंज और आसपास के इलाकों में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। बंदरों के झुंड छतों पर घूमते रहते हैं और कई बार बच्चों व बुजुर्गों पर भी झपट लेते हैं। छत पर जाना हो रहा मुश्किल लोगों को रोजाना अपनी छतों और गलियों में निकलना मुश्किल हो रहा है।इलाके के निवासियों ने नगर निगम से बंदरों को पकड़कर दूर ले जाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि निगम कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। घटना के बाद मोहल्ले में आक्रामक बंदरों को हटाने की मांग हो रही। लोगों ने एक-दूसरे को सतर्क रहने और बच्चों को छत पर अकेला न छोड़ने की सलाह दी है।
https://ift.tt/uRxFTsX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply