फर्रुखाबाद जनपद का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी क्रम में, स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत ने कहा है कि यदि फर्रुखाबाद का नाम बदलकर ‘पांचाल नगर’ कर दिया जाता है, तो यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा और वे उस दिन घी के दीए जलाएंगे। सांसद ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ऐसा होने पर कोई आंदोलन नहीं करेगा, बल्कि सभी लोग खुशी से घी के दिए जलाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि फर्रुखाबाद की वास्तविक पहचान पांचाल नगर की राजधानी के रूप में है। सांसद ने बताया कि फर्रुखाबाद का नाम फर्रुखसियर को खुश करने के लिए मोहम्मदाबाद बंगश खां ने रखा था। फर्रुखसियर दिल्ली का शासक था, न कि यहां का स्थानीय शासक। उन्होंने कहा कि यह नाम एक बाहरी शासक के नाम पर थोपा गया था। राजपूत ने पांचाल नगर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहीं पर यज्ञसैनी (द्रौपदी) का स्वयंवर हुआ था और यह राजा द्रुपद की राजधानी भी रही है। इसके अतिरिक्त, जैन धर्म के दो बड़े महापुरुषों का संबंध भी इसी स्थान से है। सांसद ने कहा कि जनपद का नाम उसकी अपनी पहचान से होना चाहिए, न कि दिल्ली के किसी शासक के नाम पर थोपा जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि नाम बदलने से यहां के नौजवानों को खुशी होगी और उन्हें ‘महाकालीन युग’ का नाम वापस मिलेगा। मालूम हो कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के अवसर पर एक नेता ने फर्रुखाबाद का नाम बदलने पर आंदोलन की बात कही थी। इसके बाद से बयान बाजी का दौर शुरू हुआ है।
https://ift.tt/zuFlq84
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply